UP News: बरेली में मैप ने फिर बताया गलत रास्ता, नहर में गिरी कार

By  Md Saif December 3rd 2024 12:03 PM

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर गूगल मैप के कारण बड़ा हादसा हो गया। इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड स्थित एक कार गूगल मैप की वजह से कलापुर नहर में गिर गई। कार के अंदर तीन युवक सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया।

 

दिव्यांशु महेंद्र प्रताप सिंह कानपुर के औरैया जनपद के रहने वाले थे, जोकि टाटा टियागो से गूगल मैप के जरिए पीलीभीत जा रहे थे। कलापुर नहर के पास बरकापुर गांव में सड़क का कटान होने के कारण गाड़ी नहर में पलट गई, जिसमें कुल तीन लोग सवार थे। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई है। गाड़ी को क्रेन द्वारा बाहर निकलवा दिया गया है।

संबंधित खबरें