प्रदेशभर में दिखी स्वतंत्रता दिवस की धूम, मंत्रियों-अफसरों ने किया ध्वजारोहण, सैंड आर्ट के जरिए भी दी गई बधाई

By  Shagun Kochhar August 15th 2023 12:32 PM

ब्यूरो: देशभर में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. हर जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर जिला देशभक्ति के रंगों में रंगा हुआ नजर आया.


सैंड आर्ट के जरिए दी गई स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विश्व कला विभाग के छात्रों ने संगम के वीआईपी घाट पर संगम की रेत से सैंड आर्ट के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चंद्रयान 3 के मॉडल को बना कर आजादी की खुशियां मनाई. इस दौरान सैंड आर्ट बनाने वाले छात्रों ने कहा कि जिस तरह हमारे देश ने चंद्रमा पर अपना झंडा जमाया उसी खुशी को आज हम लोग संगम किनारे बालू की रेती से चंद्रयान 3 के मॉडल को बना कर ये संदेश देना चाहते है कि वास्तव में मेरा भारत महान है और बहुत जल्द विश्व गुरु बनने वाला है. 


लखनऊ: डीजीपी विजय कुमार ने किया झंडारोहण

वहीं स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में डीजीपी विजय कुमार ने झंडारोहण किया. डीजीपी विजय कुमार ने डीजीपी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. डीजीपी के साथ स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार और सभी सीनियर अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहे. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया.


जालौन में धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

जालौन में स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई गई. यहां जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन और अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यालय में ध्वजारोहण कर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान डीएम ने 27 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने की शपथ भी दिलाई.


फर्रुखाबाद में भाजपा सांसद ने किया ध्वजारोहण  

वहीं स्वतंत्रता का पर्व न सिर्फ शहर में बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी धूमधाम से मनाया गया. न सिर्फ सरकारी आयोजन हुए, बल्कि निजी क्षेत्र में भी विविध आयोजन किए गए. इन आयोजनों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए आजादी को बनाए रखने की बात भी कहीं गयी. फर्रुखाबाद में भी आज का दिन धूमधाम से मनाया गया. 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में भाजपा सांसद ने ध्वजारोहण किया. 


पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

वहीं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया और पुलिस कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई. पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को शौर्य पदक दिया. 5 पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक की ओर से मिले सिल्वर मेडल से पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया गया. सिपाही नवनीत को राष्ट्रपति पुरस्कार, 22 पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट सेवा पदक मिला. सांसद मुकेश राजपूत ने कलेक्ट्रेट परिसर में दो पूर्व सैनिक और शहीद सैनिक की पत्नी को भी सम्मानित किया.



संबंधित खबरें