गोरखपुर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, CM योगी ने किया ऐलान

By  Md Saif January 4th 2025 05:00 PM

ब्यूरो: Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार, 3 जनवरी को कहा कि राज्य सरकार गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने जा रही है। सीएम योगी ने महानगर के भाटी विहार कॉलोनी में बने गोरखपुर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए इस बात का ऐलान किया। उन्होंने पिछले साल गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की थी।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को समारोह में कहा कि राज्य सरकार गोरखपुर में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रही है। इसके अलावा कुछ महीनों में राप्ती नगर क्षेत्र में 33 एकड़ में एक बड़ा स्पोर्ट्स सेंटर भी बनना शुरू हो जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने एक नई खेल संस्कृति बनाई है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट, सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से खेल की नई संस्कृति को आगे बढ़ाया है तो प्रदेश में राज्य सरकार भी खिलाड़ियों और खेल की गतिविधियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के क्रम में राज्य सरकार ने ग्रामीण खेल लीग शुरू की है।

संबंधित खबरें