UP News: बुर्के लिए 4 मुस्लिम लड़कियों नो छोड़ी 10वीं की परीक्षा, क्या है पूरा मामला?

By  Md Saif February 26th 2025 12:45 PM

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से परीक्षा में बुर्का उतारने को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान नकाब नहीं उतारने पर चार छात्राओं को रोक लिया गया। उन्हें नियमों का हवाला देते हुए समझाया गया लेकिन उन्होंने नकाब उतारने से साफ मना कर दिया। जब वे नहीं मानीं तो केंद्र व्यवस्थापक ने उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया।

  

बुर्के को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा पहली शिफ्ट में थी। खेतसराय स्थित मॉर्डन कॉन्वेंट स्कूल का सेंटर खुदौली स्थित सर्वोदय कॉलेज में पड़ा था। चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया। इसी बीच नकाब पहनी चार छात्राएं भी अंदर जाने लगीं। लेकिन उन्हें रोक लिया गया। ये सभी छात्राएं 10वीं की थीं। 

छात्राओं से कहा गया कि नकाब उतारकर अंदर जाएं लेकिन छात्राओं ने नकाब उतारने से मना कर दिया और इसका विरोध किया। जानकारी के मुताबिक, प्रवेश पत्र के मिलान के लिए चारों छात्राओं से नकाब उतारने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने बुर्का उतारने से मना कर दिया।

  

प्रिंसपल ने क्या बताया?

इस पूरे मामले को विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि केंद्र में बड़ी संख्या में आईं मुस्लिम छात्राएं बुर्का उतारकर परीक्षा दे रही थीं। अटेंडेंट शीट से मिलान के लिए छात्राओं के चेहरे खुले होना जरूरी है। फिर चार छात्राओं ने नकाब उतारकर परीक्षा देने से मना कर दिया और चली गईं। 

पूरे विवाद पर प्रिंसपल दिनेश गुप्ता का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चार लड़कियों ने नकाब पहना था, प्रवेश पत्र मिलान के लिए उन सभी को नकाब उतारने के लिए बोला गया। छात्राओं ने इस बात से मना कर दिया। प्रवेश पत्र से मिलान के लिए नकाब हटाना जरूरी है, जिसके बाद वे चारों छात्राएं वापस चली गईं।

संबंधित खबरें