राम मंदिर नींव की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, CM योगी ने जताया शोक

By  Md Saif February 7th 2025 12:10 PM

ब्यूरो: UP: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले प्रथम कारसेवक और ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। बिहार के कमरैल के रहने वाले चौपाल को 9 नवंबर 1989 को श्री राम जन्मभूमि मंदिर की नींव की पहली ईंट रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।

वे विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े थे और विधान परिषद के सदस्य रहे थे। उपचार के लिए भर्ती रहने के समय दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में गुरुवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। बेहद सहज और सरल स्वभाव के कामेश्वर चौपाल का भगवान श्रीरामलला और अयोध्या से गहरा लगाव था। वे अपनी सहजता के चलते समाज के हर वर्ग में बेहद लोकप्रिय थे।

 

CM योगी ने जताया शोक

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा।

सीएम योगी ने लिखा, "विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य एवं 9 नवंबर 1989 को आयोजित ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में पूज्य संत गण की उपस्थिति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले परम राम भक्त श्री कामेश्वर चौपाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"

संबंधित खबरें