Wednesday 21st of January 2026

IAF Plane Crash : भारतीय वायु सेना का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, तालाब में गिरा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Dishant Kumar  |  January 21st 2026 04:53 PM  |  Updated: January 21st 2026 04:53 PM

IAF Plane Crash : भारतीय वायु सेना का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, तालाब में गिरा

IAF Plane Crash News In Hindi: बुधवार दोपहर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बड़ा हादसा टल गया, जब तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान शहर के बीचोंबीच स्थित एक तालाब में गिर गया। केपी कॉलेज के ठीक पीछे हुए इस हादसे से इलाके में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान अचानक दलदली तालाब में जा गिरा, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर विमान को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी।

लोगों ने बताया कि विमान दुर्घटना के समय उन्हें रॉकेट जैसी तेज आवाज सुनाई दी और जब वे तालाब की ओर दौड़े तो पायलट मदद के लिए चिल्ला रहे थे। स्थानीय युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं जानकारी के अनुसार तीनों पैराशूट के जरिए बचने की कोशिश कर रहे थे।लेकिन वे विमान के साथ तलाब में जा गिरे।

फिलहाल दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और दमकल कर्मियों की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। विमान दुर्घटना का असली कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है और दुर्घटना की सटीक वजह सेना की जांच के बाद ही पता चलेगी।

- पीटीसी न्यूज़

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network