Kannauj: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, टैंकर से टकराई डबल डेकर बस
ब्यूरो: Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर एक डबल डेकर बस तेज गति से चल रहे टैंकर से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गए। इस हादसे में 40 यात्री घायल हो गए और 6 लोगों की मौत हो गई। यह बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वंत्रदेव सिंह ने अपना काफिला रुकवाकर हादसे की जानकारी ली और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। घायलों को तुरंत उपचार के लिए सैफई और तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
SP ने दी जानकारी
कन्नौज के SP अमित कुमार ने कहा "आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस और वाटर टैंकर की टक्कर हुई है। बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी...सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची...घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 14 घायलों का इलाज चल रहा है"