कानपुर देहात में अपराधियों के हौसले बुलंद, जमीनी विवाद में दबंगों ने फावड़े से व्यक्ति को सरेराह काटा, मौत
कानपुर देहातः उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सिकंदरा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गया। इस विवाद में एक पक्ष के लोगों ने एक व्यक्ति को फावड़े से सरेराह काट दिया। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र के नंदना गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के रमाकांत ने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को पीटना शुरू कर दिया, तो व्यक्ति अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश की। रमाकांत के साथियों ने मिलकर घेर लिया और खेत में पड़े फावड़े से हमला कर सरेराह काट दिया, जिससे पूर्व प्रधान राजेश कटिहार की मौके पर मौत हो गई।
गांव में दहशत का माहौल
इस मामले के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, पुलिस ने मामला
दर्ज किया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्टः SP
इस मामले को लेकर कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ती ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकि आरोपियों की तलाश की जा रही है।