Kanpur: 3 मंदिरों से हटवाएं कब्जे, अब होगी पूजा-पाठ; मूर्तियां खंडित कर खोली गईं थी दुकानें

By  Md Saif December 19th 2024 05:39 PM

ब्यूरो: Kanpur: कानपुर में तीन मंदिरों से कब्जा हटाया गया है। सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के पदाधिकारी पहुंचे। एक शिव मंदिर और दो हनुमान मंदिर बताए जा रहे हैं। यह सभी मंदिर हीरामन का पुरवा पेंचबाग में करीब 200 मीटर की दूरी में हैं। अब इन मंदिरों में पूजा-पाठ शुरू कराया जाएगा। मंदिरों की साफ-सफाई के दौरान यहां पुलिस बल तैनात रहा। दरअसल, हिंदू संगठन का दावा है कि कानपुर में 125 से ज्यादा मंदिरों पर कब्जा हो गया है, उन्हें कब्जा मुक्त कराया जा रहा है।


सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी उर्फ डब्बू ने कहा कि कानपुर के मुस्लिम क्षेत्रों में सैकड़ों मंदिरों पर कब्जा करके दुकानें खोल दी गई हैं। मंदिरों को पूरी तरह से खंडित कर दिया गया है, लेकिन अभी भी उसके अवशेष हैं। इसी क्रम में हीरामन का पुरवा पेंचबाग के शंकर जी का मंदिर और दो हनुमान मंदिरों को कब्जामुक्त कराया गया है।


इस मामले में बेकनगंज थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर, डीएम को पत्र लिखा गया था। जांच में यह सही पाया गया कि मंदिर पर कब्जा कर लिया गया है। इसके बाद संगठन के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष सुधीर चंद्र द्विवेदी, महामंत्री प्रेम कुमार दीक्षित उर्फ गोपाल समेत कई लोग गुरुवार को मंदिरों पर पहुंचे।

संबंधित खबरें