भू माफियाओं के हौसले बुलंद! रंगदारी न देने पर कॉलोनी पर बुलडोजर चलाने की धमकी
फर्रुखाबाद: जिले में भू माफियाओं के हौसले बुलंद है. वहीं भू माफियाओं के आगे प्रशासन नतमस्तक प्रतीत हो रहा है. दबंग माफिया मोहल्ले वासियों से कॉलोनी के नाम पर 50-50 हजार रुपये मांग रहे है. यही नहीं पैसे न देने पर दबंग माफिया मकानों पर बुलडोजर चलाने तक की धमकी दे रहे है.
मामला फतेहगढ़ कोतवाली के खान कॉलोनी सिविल लाइन का है. मोहल्ले वासियों ने दबंग माफियाओं पर 50-50 रुपये मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही पैसे न देने पर सिटी मजिस्ट्रेट से अवैध कॉलोनी घोषित करा कर बुलडोजर चलवा कर मकानों को गिराने की धमकी दी है.
कॉलोनी वालों का कहना है कि दस साल पहले जमीन कमिलनिशा के नाम थी. कमिलनिशा के बेटे खालिद ने अपनी मां से अधिकार पत्र लेकर हम लोगों को बैनामा किया. 20 जून को सुधीर और सुशील निवासी सिविल लाइन आए और हम लोगों से रंगदारी के नाम पर 50-50 हजार रुपये मांगे. आरोपियों ने धमकी दी अगर पैसे न दिए तो नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत कर कॉलोनी को अवैध कराकर गिरवा देंगे. पीड़ित कॉलोनी वासियों ने पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा से रंगदारी का मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है.
फिलहाल, पीड़ित कॉलोनीवासी अब पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. देखने वाली बात होगी की ये मामला क्या मोड़ लेगा.