Lucknow: नए साल में 115 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, 2000 बैच के IAS बनेंगे प्रमुख सचिव

By  Md Saif November 14th 2024 12:10 PM

ब्यूरो: Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के अधिकारियों को न्यू ईयर का गिफ्ट देने जा रही है। नए साल पर 115 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलेगा। 2000 बैच के आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव बनाया जाएगा, जबकि 2009 बैच के अफसरों का प्रमोशन सचिव रैंक पर किया जाएगा। प्रमोशन की लिस्ट में कई जिलों के डीएम भी शामिल हैं।

    

जानकारी के मुताबिक 2009 बैच के करीब 40  आईएएस अधिकारी ऐसे हैं, जिनका विशेष सचिव और डीएम की रैंक से सचिव और कमिश्नर की रैंक में प्रमोशन मिलेगा. इनमें 5 IAS अधिकारी ऐसे हैं, जिनके पास अभी बतौर जिलाधिकारी अलग-अलग जिलों की बागडोर हाथ में है. 

    

उत्तर प्रदेश में 2000 बैच के IAS बनेंगे प्रमुख सचिव 

IAS सौरभ बाबू - कमिश्नर फूड एवं सिविल सप्लाई

IAS अमित गुप्ता - कमिश्नर कानपुर

IAS मनीष चौहान - कमिश्नर आजमगढ़

IAS धनलक्ष्मी - सचिव मानवधिकार आयोग

IAS रंजन कुमार - सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

IAS अनुराग यादव - सचिव कृषि विभाग

IAS रणवीर प्रसाद - MD उत्पादन निगम

IAS दीपक अग्रवाल -  केंद्रीय प्रतिनियुक्ति

संबंधित खबरें