Lucknow: IAS की पत्नी बनकर करोडों की ठगी, जानिए आलीशान कोठी में रहने वाली रश्मि के फ्रॉड की कहानी!
ब्यूरो: Lucknow: लखनऊ के इंदिरा नगर की एक महिला ने अपने पति को आईएएस अफसर बताते हुए कई महिलाओं से करोड़ों रुपये की ठगी कर ली। मामले में पुलिस में पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। ठगी करने वाली महिला का नाम रश्मि सिंह बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों को अपना शिकार बनाया करती थी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, आरोपी दावा करती थी कि उसका पति आईएएस अधिकारी है। पीड़ित महिला के मुताबिक, रश्मि सिंह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और गिफ्ट देती थी। फिर वह निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे पैसे वसूलती थी।
यह मामला तब सामने आया, जब रश्मि ने 24 मार्च को पुलिस में मामला दर्ज कराया कि कुछ महिलाओं ने उसके घर से ब्लैंक चेक चुरा लिया है। जांच के दौरान सामने आया कि रश्मि सिंह ही ठगी में शामिल है।
2 करोड़ की ठगी!
पीड़ितों के मानें तो आरोपी रश्मि सिंह ने 10 महिलाओं से लगभग 2 करोड़ रुपये ठगे हैं। रश्मि सिंह इंदिरा नगर के बाल विहार कॉलोनी में एक आलीशान कोठी में रहती है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। रश्मि सिंह अपनी हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल दिखाकर महिलाओं को अपनी तरफ आकर्षित करती थी।