लखनऊ: धरने पर बैठे बीएड अभ्यर्थी, सरकार से लगा रहे इंसाफ की गुहार
लखनऊ: जिले में एससीईआरटी ऑफिस में बीएड अभ्यर्थी धरना पर बैठ गए हैं. बीएड अभ्यर्थियों की तरफ से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में बीएड अभ्यर्थी अध्यादेश लाने के लिए गुरुवार को एससीईआरटी लखनऊ निशातगंज पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे है. अभ्यर्थियों की मांग है कि बीएड को प्राइमरी शिक्षक भर्ती में शामिल किया जाए. बीएड अभ्यर्थियों ने सरकार से अनुरोध किया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार अध्यादेश लाए. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भारत में लगभग एक करोड़ के आसपास बीएड अभ्यर्थी परेशान हैं.
सरकार निकाले समस्या का समाधान- अभ्यर्थी
बता दें, उत्तर प्रदेश में 40 लाख के करीब बीएड अभ्यर्थी प्राइमरी भर्ती के लिए उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सभी निराश हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि जैसे सरकार ने ट्रांसफर पोस्टिंग मामले पर सुप्रीम कोर्ट के केजरीवाल सरकार के फैसले को और मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रहने के फैसले को केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर पलटा था ठीक उसी तरह से बीएड के मुद्दे पर भी सरकार अध्यादेश लाए.
साथ ही अभ्यर्थी ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में उपमुख्यमंत्री से भी वो सभी मुलाकात करेंगे और अपनी समस्या उनके सामने रख, जल्द से जल्द समाधान निकालने की मांग करेंगे.