Lucknow: 3 मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, राजधानी में अलर्ट

By  Md Saif December 8th 2024 11:49 AM

ब्यूरो: Lucknow: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात 11 बजे मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। करीब रात 11 बजे डायल 112 पर हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग स्टेशन और आलमबाग स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेशन परिसर को खाली करवा दिया। मौके पर तुरंत बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। पूरे स्टेशन परिसर की जांच की गई। तलाशी अभियान के दौरान कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

 

शनिवार देर रात 10.55 बजे डायल 112 के कंट्रोल रूम पर एक कॉल आई। राजधानी लखनऊ में दहशत फैलाने के लिए हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन समेत 2 स्टेशनों में बम होने की सूचना पुलिस को दी गई। कंट्रोल रूम से इसकी जानकारी तुरंत पुलिस कमिश्नर कार्यालय को भेजी गई, जहां से पूरी राजधानी में अलर्ट घोषित कर दिया गया।

संबंधित खबरें