Saturday 18th of January 2025

Lucknow: 3 मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, राजधानी में अलर्ट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 08th 2024 11:49 AM  |  Updated: December 08th 2024 11:49 AM

Lucknow: 3 मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, राजधानी में अलर्ट

ब्यूरो: Lucknow: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात 11 बजे मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। करीब रात 11 बजे डायल 112 पर हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग स्टेशन और आलमबाग स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेशन परिसर को खाली करवा दिया। मौके पर तुरंत बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। पूरे स्टेशन परिसर की जांच की गई। तलाशी अभियान के दौरान कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

 

शनिवार देर रात 10.55 बजे डायल 112 के कंट्रोल रूम पर एक कॉल आई। राजधानी लखनऊ में दहशत फैलाने के लिए हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन समेत 2 स्टेशनों में बम होने की सूचना पुलिस को दी गई। कंट्रोल रूम से इसकी जानकारी तुरंत पुलिस कमिश्नर कार्यालय को भेजी गई, जहां से पूरी राजधानी में अलर्ट घोषित कर दिया गया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network