VIRAL VIDEO: महिला के ऊपर से गुजरी सेना की मालगाड़ी, जानें फिर क्या हुआ
ब्यूरो: UP News: मथुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफर्म पर कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग जल्दबाजी के चक्कर में एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक को पैदल ही पार करने की कोशिश करते हैं। इस हादसे का शिकार हो जाते हैं। मथुरा में ही कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन महिला की जान बच गई।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से आगरा जा रही आर्मी स्पेशल प्लेटफॉर्म नंबर एक से निकल रही थी। कोहरे के कारण मालगाड़ी की स्पीड काफी धीमी थी। तभी एक महिला पैदल रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। घने कोहरे के कारण महिला ने ट्रेन को नहीं देखा और महिला अचानक ट्रेन के नीचे आ गई।
रेलवे ट्रैक के पास खड़े लोगों ने तुरंत ही महिला को देखा। लोगों ने महिला से कहा कि वह ट्रेन के नीचे लेटी रहे और बचने के लिए उठने की कोशिश न करे। महिला को ये बात समझ आ गई। महिला मालगाड़ी के नीचे लेटी रही और मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।