Milkipur By Election LIVE: मिल्कीपुर से दिल्ली तक सियासी पारा हाई; अखिलेश ने लगाया बड़ा आरोप तो अयोध्या पुलिस ने दिया ये जवाब
Feb 5, 2025 05:07 PM
सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद के परिवार संग किया मतदान
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद के परिवार ने कहा कि यहां व्यवस्थाएं ठीक हैं क्योंकि यह केंद्र सांसद के घर के पास है. आज सुबह से ही हर बूथ पर लोगों को वोट डालने में दिक्कत आ रही है।
Feb 5, 2025 04:43 PM
सीलमपुर में कथित फर्जी वोटिंग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रर्दशन
दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में कथित फर्जी मतदान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रर्दशन किया
Feb 5, 2025 04:34 PM
सपा नेता लाल बिहारी यादव बोले- विकास रूपी दुधारु गाय कहां चली गई
मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग के बीच यूपी विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि अयोध्या की सीट पर लोकसभा चुनाव में क्या हुआ, उनकी विकास रूपी दुधारु गाय कहां चली गई। शासन का दुरुपयोग कर मिल्कीपुर में बीजेपी का सीट जीतने का प्रयास है।
Feb 5, 2025 04:23 PM
निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचा सपा का डेलिगेशन
जानकारी सामने आई है कि लखनऊ में निर्वाचन आयोग के दफ्तर में समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन पहुंचा है।
Feb 5, 2025 04:19 PM
मिल्कीपुर चुनाव एनडीए के पक्ष में है- मंत्री ओपी राजभर
उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "मिल्कीपुर का चुनाव NDA प्रत्याषी के पक्ष में है। विपक्ष के लोगों में हताशा और निराशा है..."
Feb 5, 2025 03:47 PM
मिल्कीपुर में दोपहर 3 बजे तक 57.13 फीसदी मतदान
Feb 5, 2025 03:46 PM
दिल्ली में दोपहर तीन बजे तक 46.55 फीसदी मतदान
Feb 5, 2025 03:03 PM
CDS अनिल चौहान ने किया मतदान
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने आज कुशक लेन स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "मतदान करना न केवल लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग है, बल्कि देश के नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी भी है। मैं नागरिकों से अनुरोध करूंगा कि वे आगे आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।"
Feb 5, 2025 02:36 PM
मिल्कीपुर में दोपहरर 1 बजे तक 44.59 फीसदी मतदान
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. आपको बता दें कि मिल्कीपुर में दोपहर 1 बजे तक 44.59% प्रतिशत मतदान हुआ है।
Feb 5, 2025 02:33 PM
दिल्ली में दोपहरर 1 बजे तक 33.31 फीसदी मतदान
Feb 5, 2025 01:18 PM
सपा ने लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ नंबर 99 और 100 पर पुलिस प्रशासन की तरफ वोटर्स पर डर बनाया जा रहा है.
Feb 5, 2025 01:12 PM
अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर किया दावा
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहनेवाले ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है। निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?" अखिलेश यादव ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक शख्स ने 6 बार वोट डालने का दावा किया है।
Feb 5, 2025 12:53 PM
SDM ने 20 मिनट तक डाला वोट- अवधेश प्रसाद
फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम खुद 20 मिनट तक वोट डालता रहा और पूरा मिल्कीपुर लूटा जा रहा है.
Feb 5, 2025 12:51 PM
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया मतदान
कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोधी एस्टेट स्थित अटल आदर्श विद्यालय में अपना वोट डाला।
Feb 5, 2025 12:38 PM
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने डाला वोट
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने निर्माण भवन में मतदान किया।
Feb 5, 2025 12:37 PM
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यालय का दौरा किया
Feb 5, 2025 12:25 PM
पूर्व सीजीआई बोले- लोकतंत्र में हर चुनाव महत्वपूर्ण
पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "लोकतंत्र में हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है... युवा मतदाताओं को आगे आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए..."
Feb 5, 2025 12:24 PM
भाजपा सत्ता के जरिए बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर रही है- सपा प्रत्याशी
मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा में कई स्थानों पर फर्जी तरीके से मतदान किया जा रहा है. अजीत प्रसाद ने भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया.
Feb 5, 2025 12:01 PM
सपा ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस मुस्लिम मतदाताओं का बुर्का हटाकर पहचान कर रही है। साथ ही सपा ने यह भी आरोप लगाया है कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस मतदाताओं को धमका रही है।
Feb 5, 2025 11:58 AM
मिल्कीपुर में सुबह 11 बजे तक 29.86 फीसदी मतदान
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. मिल्कीपुर में सुबह 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान हुआ है.
ब्यूरो: Milkipur By Election LIVE: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज सर्द है, लेकिन सियासी तापमान अपने चरम पर है। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव जारी है, वहीं अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पिछले दस सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
अगर मिल्कीपुर सीट की बात करें तो यहां से भाजपा ने चंद्रभान प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट पर दस उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस और बसपा ने इस चुनाव से दूरी बनाई है।