Milkipur By Election LIVE: मिल्कीपुर से दिल्ली तक सियासी पारा हाई; अखिलेश ने लगाया बड़ा आरोप तो अयोध्या पुलिस ने दिया ये जवाब
समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ नंबर 99 और 100 पर पुलिस प्रशासन की तरफ वोटर्स पर डर बनाया जा रहा है.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहनेवाले ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है। निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?" अखिलेश यादव ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक शख्स ने 6 बार वोट डालने का दावा किया है।
फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम खुद 20 मिनट तक वोट डालता रहा और पूरा मिल्कीपुर लूटा जा रहा है.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोधी एस्टेट स्थित अटल आदर्श विद्यालय में अपना वोट डाला।#DelhiElection2025
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
(वीडियो: कांग्रेस/X) pic.twitter.com/sG8tmaolG2
कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोधी एस्टेट स्थित अटल आदर्श विद्यालय में अपना वोट डाला।
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निर्माण भवन में #DelhiElection2025 के लिए मतदान किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
(वीडियो: कांग्रेस/X) pic.twitter.com/bmk2azd0eh
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने निर्माण भवन में मतदान किया।
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दिल्ली भाजपा कार्यालय का दौरा किया। pic.twitter.com/4qhHflKaaB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
#WATCH दिल्ली: पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "लोकतंत्र में हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है... युवा मतदाताओं को आगे आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए..." https://t.co/ashUaSutlC pic.twitter.com/cchZPXNfhN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "लोकतंत्र में हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है... युवा मतदाताओं को आगे आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए..."
मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा में कई स्थानों पर फर्जी तरीके से मतदान किया जा रहा है. अजीत प्रसाद ने भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 5, 2025
सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस मुस्लिम मतदाताओं का बुर्का हटाकर पहचान कर रही है। साथ ही सपा ने यह भी आरोप लगाया है कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस मतदाताओं को धमका रही है।
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. मिल्कीपुर में सुबह 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान हुआ है.
ब्यूरो: Milkipur By Election LIVE: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज सर्द है, लेकिन सियासी तापमान अपने चरम पर है। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव जारी है, वहीं अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पिछले दस सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
अगर मिल्कीपुर सीट की बात करें तो यहां से भाजपा ने चंद्रभान प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट पर दस उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस और बसपा ने इस चुनाव से दूरी बनाई है।