Wednesday 5th of February 2025
Live Updates

Milkipur By Election LIVE: मिल्कीपुर से दिल्ली तक सियासी पारा हाई; अखिलेश ने लगाया बड़ा आरोप तो अयोध्या पुलिस ने दिया ये जवाब

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 05th 2025 11:55 AM  |  Updated: February 05th 2025 01:18 PM

Milkipur By Election LIVE: मिल्कीपुर से दिल्ली तक सियासी पारा हाई; अखिलेश ने लगाया बड़ा आरोप तो अयोध्या पुलिस ने दिया ये जवाब

Feb 5, 2025 01:18 PM

सपा ने लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ नंबर 99 और 100 पर पुलिस प्रशासन की तरफ वोटर्स पर डर बनाया जा रहा है.

Feb 5, 2025 01:12 PM

अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर किया दावा

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहनेवाले ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है। निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?" अखिलेश यादव ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक शख्स ने 6 बार वोट डालने का दावा किया है।

Feb 5, 2025 12:53 PM

SDM ने 20 मिनट तक डाला वोट- अवधेश प्रसाद

फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम खुद 20 मिनट तक वोट डालता रहा और पूरा मिल्कीपुर लूटा जा रहा है. 

Feb 5, 2025 12:51 PM

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया मतदान

कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोधी एस्टेट स्थित अटल आदर्श विद्यालय में अपना वोट डाला।

Feb 5, 2025 12:38 PM

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने डाला वोट

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने निर्माण भवन में  मतदान किया।

Feb 5, 2025 12:37 PM

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यालय का दौरा किया

Feb 5, 2025 12:25 PM

पूर्व सीजीआई बोले- लोकतंत्र में हर चुनाव महत्वपूर्ण

पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "लोकतंत्र में हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है... युवा मतदाताओं को आगे आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए..."

Feb 5, 2025 12:24 PM

भाजपा सत्ता के जरिए बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर रही है- सपा प्रत्याशी

मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा में कई स्थानों पर फर्जी तरीके से मतदान किया जा रहा है. अजीत प्रसाद ने भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया. 

Feb 5, 2025 12:01 PM

सपा ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस मुस्लिम मतदाताओं का बुर्का हटाकर पहचान कर रही है। साथ ही सपा ने यह भी आरोप लगाया है कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस मतदाताओं को धमका रही है।

Feb 5, 2025 11:58 AM

मिल्कीपुर में सुबह 11 बजे तक 29.86 फीसदी मतदान

अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. मिल्कीपुर में सुबह 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

ब्यूरो: Milkipur By Election LIVE: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज सर्द है, लेकिन सियासी तापमान अपने चरम पर है। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव जारी है, वहीं अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पिछले दस सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

अगर मिल्कीपुर सीट की बात करें तो यहां से भाजपा ने चंद्रभान प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट पर दस उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस और बसपा ने इस चुनाव से दूरी बनाई है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network