मिर्जापुर: परीक्षा केंद्र में बैठ ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए कर रहा था चीटिंग, ऐसे हुआ भंडाफोड़

By  Shagun Kochhar June 27th 2023 05:47 PM -- Updated: June 27th 2023 05:49 PM

मिर्जापुर: पुलिस ने ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करने वाले एक अभ्यर्थी और एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. ये अभ्यर्थी ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा में नकल कर रहा था.


बीते दिन आयोजित हुई थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की दो दिवसीय परीक्षा का आयोजन किया गया था. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से परीक्षा का आयोजन हुआ. वहीं जिले के कई स्कूलों में परीक्षा के केंद्र बनाए गए. वहीं परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की केंद्र में एंट्री से पहली कड़ी चेकिंग की गई.


दो मामलों में मिली सफलता

ये मामला बीएलजे इंटर कॉलेज का है. जहां एक अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने के लिए व्यक्ति को पकड़ा गया. वहीं इसके अलावा आर्य कन्या इंटर कॉलेज से भी एक अभ्यार्थी को पकड़ा गया तो बड़े ही शातिराना तरीके से मास्टर कार्ड और ब्लूटूथ के जरिए नकल कर रहा था.


पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

वहीं पुलिस ने दोनों मामलों का खुलासा करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. यहां पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीएलजे इंटर कॉलेज में मुन्ना भाई उमेश सिंह पटना बिहार का रहने वाला है और वो दूसरे अभ्यर्थी अजीत कुमार की जगह परीक्षा देने आया था.


वहीं आर्य कन्या इंटर कॉलेज में जौनपुर के रहने वाले गौतम यादव ने अपनी चप्पल के अंदर मास्टर कार्ड छिपाया गया था और ब्लूटूथ डिवाइस को कान के अंदर लगाया. इसके जरिए अभ्यर्थी नकल कर रहा. शक होने पर निरीक्षक ने चेकिंग की खुलासा हुआ. 

संबंधित खबरें