बरेली: छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को ट्रेन के सामने फेंका, एक हाथ और 2 पैर कटे, आरोपी अरेस्ट

By  Deepak Kumar October 11th 2023 03:54 PM

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां छात्रा से 2 मनचलों छेड़छाड़ कर रहे थे, जब इसका विरोध किया, तो मनचलों ने छात्रा को ट्रेन के सामने फेंक दिया। इस हादसे में छात्रा के एक हाथ और दोनों पैर कट गए हैं। छात्रा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ 2 बदमाश छेड़छाड़ कर रहे थे। छात्रा ने इसका विरोध किया, जिसके चलते मनचलों ने उसे ट्रेन के सामने फेंक दिया। ट्रेन की चपेट में आ जाने से छात्रा का एक हाथ और दोनों पैर कट गए हैं। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

वहीं, इस मामले को लेकर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने अधिकारियोंको मौके पर जाकर छात्रा के परिजन से मुलाकात और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सीएम के निर्देश के बाद  थाने के इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

परिवार को दी 5 लाख की सहायता राशि

वहीं, सीएम योगी के निर्देश मिलने के बाद आज यानी बुधवार सुबह कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राजेश कुमार सिंह, डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने छात्रा के परिजन से मुलाकात की और डॉक्टरों से छात्रा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वहीं, शासन ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये सहायता राशि प्रदान की है।

मुख्य आरोपी और उसके पिता को किया अरेस्ट: SSP

इस मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि मनचलों ने एक छात्रा को ट्रेन के सामने फेंक दिया था। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई है। उन्होंने कहा कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी विजय और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संबंधित खबरें