NEET Exam 2023: कड़ी चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में मिली एंट्री
ब्यूरो: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट की परीक्षा रविवार दोपहर 2 बजे शुरू हो गई. कड़ी चेकिंग के बाद परीक्षार्थी पेपर देने के लिए केंद्रों में पहुंचे.
प्रदेश में एमबीबीएस की 8 हजार 528 सीटें हैं. जिसके लिए छात्र नीट की परीक्षा दे रहे हैं. आज परीक्षा केंद्रों में पहुंचे बच्चों को कड़ी सुरक्षा के बीच सेंटर में एंट्री मिली. सुबह 11 बजे से ही छात्रों की एंट्री शुरू हो गई थी जोकी 1.30 बजे तक चली. परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड आधार कार्ड तथा फोटो सहित कुछ और ले जाने की अनुमति नहीं थी.
कड़ी चेकिंग से गुजरे बच्चे
परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले बच्चों को चेकिंग का सामना करना पड़ा. बच्चों को जूते-बेल्ट उतरवा लिए गए. जो परीक्षार्थी जींस पहन कर आए थे उन्हें जींस के बटन तोड़ने तक को कहा गया. वहीं हाथ में बंधा कलावा भी हटा लिया गया. इसके अलावा लड़कियों को चोटी बांधकर नहीं जाने दिया गया. प्रवेश के समय ही बायोमेट्रिक हाजिरी करवाई गई. अभ्यर्थियों को मोबाइल या और किसी भी प्रकार का गैजेट अंदर नहीं ले जाने दिया जा रहा था.
कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा
नीट की परीक्षा को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बल की तैनाती करवाई गई. साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी भी लगाए गए. वहीं प्रवेश द्वार पर भी रिकॉर्डिंग हुई. वहीं परीक्षा केंद्र में ही बच्चों को पेन उपलब्ध करवाए गए. बच्चों को पहले ही उनके एनईईटी प्रवेश पत्र पर दिए गए रिपोर्टिंग समय के अनुसार परीक्षा स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए गए थे. उन्हें नीट ड्रेस कोड और एडमिट कार्ड पर दिए गए अन्य निर्देशों का पालन करना था. जिन बच्चों ने निर्देशों को ध्यान से नहीं पढ़ा था उन्हें परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर खासी परेशानी उठानी पड़ी.
आपको बता दें हर साल राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी का आयोजन करती है. नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा 99,313 एमबीबीएस, 27,868 बीडीएस, 52,720 आयुष, 525 बीवीएससी और एएच सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.