साल 2025 में नोएडा के ये गांव बनेंगे इंडस्ट्रियल हब, बढ़ेगा जमीन का रेट

By  Md Saif January 3rd 2025 11:21 AM

ब्यूरो: Noida: देश-विदेश के निवेशक दिल्ली से सटे नोएडा में लगातार निवेश कर रहे हैं। इसे देखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने नए इंडस्ट्रियल हब बनाने के प्लान बनाए हैं। न्यू नोएडा के अंतर्गत बुलंदशहर-दादरी तक शहर का दायरा बढ़ जाएगा। अथॉरिटी जिन 6 इंडस्ट्रियल सेक्टर को बनाने का सोच रही है, उसके लिए जमीन लेने की प्रक्रिया जनवरी में शुरू होगी। वहीं सेक्टर 163 और 166 में जमीन अधिग्रहण का काम 40 फीसदी तक बढ़ चुका है।

 

गौतमबुद्ध नगर में दादरी के पास जिस नए नोएडा को बसाने की तैयारी चल रही है, उसे दादरी नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (डीएनजीआईआर) का नाम दिया जाएगा। नए नोएडा को 209.5 वर्ग किलोमीटर में यानी कि 20,911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। इसमें मोहियापुर, गुलावली, दोस्तपुर, मंगरौली और नलगढ़ा इन चार गांवों की लगभग 25 से 30 हेक्टेयर जमीनें शामिल होंगी। न्यू नोएडा का काम चार फेज में पूरा किया जाएगा। 2027 तक 3165 हेक्टेयर और 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर तक काम पूरा कर लिया जाएगा।

 

इस दौरान लगभग 5,300 रुपये प्रति स्क्वॉयर फुट की रेट पर जमीनें खरीदी जा रही हैं। न्यू नोएडा को गौतम बुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर की सिकंदराबाद तहसील के 60 गांव को मिलाकर बनाया जाएगा। इतना ही नहीं, 20 गांवों के चारों ओर पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का भी निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किया जाना है। इसके लिए किसानों की सहमति ली जा रही है।

संबंधित खबरें