पीलीभीत: ग्रामीणों पर लगा कांवड़ियों को थप्पड़ मारने का आरोप, गुस्से में रोड जाम कर किया जमकर हंगामा

By  Shagun Kochhar August 1st 2023 02:20 PM

पीलीभीत: जिले में उस वक्त बवाल मच गया. जब जल चढ़ा कर वापस लौट रहे कांवड़ियों को ग्रामीण द्वारा थप्पड़ मारने का मामला सामने आया. घटना के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने रास्ते पर ही बैठकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया.



जानकारी के मुताबिक, मामला दियोरिया कलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नोगवा नबीनगर का है. जहां के रहने वाले करीब 45 कांवड़िए कछला से जल लेकर गोला जलाभिषेक करने के लिए गए थे. सोमवार को जलाभिषेक के बाद कांवड़ियों का जत्था गांव वापस लौट रहा था. आरोप है जैसे ही कांवड़ियों का जत्था घुरी पट्टी गांव के पास पहुंचा. तभी एक ग्रामीण ने कांवड़िया से अभद्रता शुरू कर दी. जिसका विरोध करने पर कांवड़ियों को ग्रामीणों द्वारा थप्पड़ मार दिया गया.



कांवड़ियों ने शुरू किया हंगामा

घटना के बाद कांवड़ियों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया और रास्ते पर जाम लगा दिया. कांवड़ियों को थप्पड़ मारने का मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोग भी कांवड़ियों के समर्थन में उतर आए. पूरे मामले से गुस्साए कांवड़ियों ने हाईवे पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और सीओ बीसलपुर सतीश शुक्ला मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया. रास्ते पर बैठे कांवड़ियों द्वारा जाम लगाए जाने के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं कांवड़ियों की तहरीर पर पुलिस ने चार नामज़द और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.



संबंधित खबरें