PM Modi Visit Ayodhya: पीएम मोदी का अयोध्या दौरा आज, रामनगरी को देंगे 15,700 करोड़ रुपये की सौगत
ब्यूरोः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज यानी शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे में पीएम मोदी एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों की कुछ परियोजनाएं भी शामिल की गई हैं। मोदी के अयोध्या दौरे को योगी ने ‘अविस्मरणीय समारोह’ बनाने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 10.45 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी NH 27 से धर्म पथ, लता चौक, राम पथ, टेढ़ी बाजार व मुहावरा बाजार होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। रोड शो के दौरान ही पीएम मोदी रामलला के दर्शन करेंगे। उसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। बता दें पीएम मोदी रामनगरी को 15,700 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं।
छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंड़ी
इस दौरे में पीएम मोदी श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।