23 सितंबर को पीएम मोदी आएंगे वाराणसी, तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज सीएम योगी पहुंच रहे काशी

By  Shagun Kochhar September 18th 2023 12:01 PM

वाराणसी: पीएम मोदी 23 सितंबर को काशी आने वाले हैं. जिसे लेकर योगी प्रशासन जोरो शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं आज तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएम योगी वाराणसी जा रहे हैं. 


वाराणसी के दौरे पर सीएम योगी

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के दौरे पर जाएंगे. जानकारी के अनुसार, सीएम योगी शाम 4.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. सीएम यहां अटल आवासीय परिसर का निरीक्षण करेंगे. साथ ही सीएम योगी बच्चों से संवाद भी करेंगे. सीएम यहां पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल गंजारी का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. 


सीएम यहां पीएम विजिट की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आ रहे हैं. सीएम रात्रि में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर का दर्शन पूजन करेंगे.


वाराणसी आएंगे सीएम

बता दें, पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के साथ एक और कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम लगभग 4 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान पीएम काशी के लोगों को कई सौगातें दे सकते हैं. पीएम मोदी गंजारी में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की भी नींव रखेंगे. पीएम मोदी अटल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.

संबंधित खबरें