चंद्रयान 3 की लैंडिंग को लेकर एक्साइटिड पूरा देश, छात्रों ने सैंड आर्ट बना कर दी बधाई

By  Shagun Kochhar August 22nd 2023 05:07 PM

प्रयागराज: चंद्रयान 3 की सफलता की प्रार्थना पूरा देश कर रहा है. सभी की नजरें चंद्रयान की लैंडिंग पर है. पूरे देश की तरह प्रयागराज में भी जश्न का माहौल बना हुआ है.


देश में जश्न का माहौल

चंद्रयान-3 चांद की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड करने जा रहा है जिसको लेकर देश भर में इस उपलब्धि को लेकर जश्न का माहौल है. भारतीय वैज्ञानिकों की इस कामयाबी को लेकर हर कोई अपने ढंग से सेलिब्रेट कर रहा है. वहीं संगम नगरी प्रयागराज में भी इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स के छात्र छात्राओं ने इसको एक अनूठे अंदाज में भारतीय वैज्ञानिकों की इस सफलता को सेलिब्रेट किया है.


चंद्रयान तीन का सैंड आर्ट

सैंड आर्टिस्ट ने करीब 9 घंटे की कड़ी मेहनत से संगम पर बने वीआईपी घाट पर चंद्रयान तीन का सैंड आर्ट तैयार किया है. जिसके जरिए चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक चंद्रमा की सतह पर लैंड करते हुए दिखाया गया है. इस सैंड आर्ट्स के जरिए जहां भारतीय वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ाने का काम किया गया है. वहीं अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत का दुनिया में जो डंका बज रहा है उसका भी संदेश देने की कोशिश सैंड आर्ट के जरिए की गई है. संगम तट पर बनाए गए चंद्रयान-3 के सैंड आर्ट को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक भी पहुंच रहे हैं.


भारतीय वैज्ञानिकों की इस कामयाबी का जश्न मना रहे हैं और ये प्रार्थना भी कर रहे हैं कि भारत इसी तरह से लगातार अंतरिक्ष में बुलंदियों को छूता रहे और एक दिन भारत फिर से विश्व गुरु बन कर आगे आए.


संबंधित खबरें