Prayagraj:आयोग के बाहर मचा बवाल, उग्र हुए छात्रों ने तोड़ी बैरिकेटिंग, जानें लेटेस्ट अपडेट

By  Md Saif November 14th 2024 11:34 AM -- Updated: November 14th 2024 11:51 AM

ब्यूरो: Prayagraj: प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर सैकड़ों प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी है। छात्रों की मांग है कि RO/ARO और पीसीएस परीक्षा एक दिन एक ही शिफ्ट में हो और नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया न हो। इस बीच गुरुवार को छात्रों का यह प्रदर्शन तब उग्र हो गया जब छात्रों ने पुलिस की ओर से लगाए बैरिकेड्स तोड़ दिए। छात्र आयोग की तरफ जाना चाह रहे थे। इसके बाद आयोग के बाहर अफरा-तफरी का माहौल है।

    

प्रयागराज में आयोग के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों को हिरासत में लिए जाने की भ्रामक सूचना के संबंध में पुलिस ने बयान जारी किया है.

     


आपको बता दें कि बैरिकेडिंग तोड़कर छात्र लोक सेवा आयोग गेट नंबर 4 की तरफ बढ़े हैं। पुलिस इस बीच छात्रों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। इस मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "बच्चों की मांगों को सरकार गंभीरता से ले रही है। हमारी सरकार छात्रों के साथ खड़ी है। अधिकारी उचित समाधान निकाल रहे हैं। अधिकारियों से कहा है कि बच्चों का समय पढ़ाई पर लगे, आंदोलन पर न लगे।"

संबंधित खबरें