रायबरेली: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से डंपर में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के जिला रायबरेली में एक हादसा हो गया। दरअसल, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से डंपर में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगा है। डंपर के ड्राइवर ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई है। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद डंपर में लगी आग पर काबू पाया।
हाई टेंशन लाइन की चपेट में डंपर में लगी आग
जानकारी के अनुसार ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामसांडा गांव से होकर निकल रहा डंपर अचानक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ जाता है। इसके बाद डंपर में भीषण आग लग जाती है।डंपर में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। ड्राइवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों की डंपर से दूर किया और दमकल विभाग की जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डंपर में लगी आग पर किसी तरह काबू पाया। डंपर में आग लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
इस हादसे को लेकर ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रामसांडा गांव से होकर निकलते समय हाई टेंशन लाइन की आने से एक डंपर में आग लग गई। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।