सासंदी जाने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, लिखा- मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं...

By  Shagun Kochhar March 24th 2023 06:22 PM -- Updated: March 24th 2023 06:28 PM

ऐसा कहना गलत नहीं होगा की राहुल गांधी को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है. राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता को खत्म कर दिया गया है. इसके लिए लोकसभा में एक पत्र जारी किया गया है. राहुल गांधी की अयोग्यता का आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा. अब राहुल गांधी सांसद नहीं रहे हैं. लोकसभा ने इस मामले को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया

वहीं लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के फैसले के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया ट्विटर पर सामने आई. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि...'मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।'

क्या कहता है लोकसभा का नोटिफिकेशन

नोटिफिकेशन के मुताबिक, राहुल गांधी को संविधान के अनुच्छेद 102(1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 के तहत संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया. आपको बता दें 2019 में राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक सभा मे मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? इसको लेकर मानहानि मामले में सूरत की कोर्ट ने बीते दिन राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी. 

संबंधित खबरें