Sambhal: देखें संभल हिंसा के खूंखार दंगाई, पुलिस ने जारी की फैजान, सुल्तान, हसन की तस्वीरें
ब्यूरो: Sambhal: बीते रविवार संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के बाद भड़की हिंसा के बाद पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने नखासा इलाके में हुए हमले के मामले में उपद्रवियों की फोटो जारी कर दी है। एफआईआर के मुताबिक संभल के नखासा इलाके में 12:35 पर पुलिस पर हमला हुआ था। इस इलाके में दंगाइयों ने पुलिस की पिस्टल छीनने की कोशिश की थी। दंगाई पुलिस वालों की 9 एमएम की मैगजीन लूट कर ले गए थे।
संभल के नखासा चौक पर अचानक 150-200 लोगों की भीड़ आ गई थी। दोपहर करीब 12:35 बजे भीड़ ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक उपद्रवियों की पहचान हो गई है। इसमें गुलबदीन, सुल्तान, हसन, मुन्ना, फैजान, समद शामिल थे। इनके साथ सैकड़ों की संख्या में अज्ञात उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। पुलिस की तरफ से संभल हिंसा में पथराव करने वाले आरोपियों की तस्वीर जारी की गई है।