सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के पास उड़ता दिखा संदिग्ध ड्रोन, एक व्यक्ति गिरफ्तार

By  Shagun Kochhar May 27th 2023 01:26 PM

लखनऊ: शुक्रवार रात मुख्यमंत्री आवास में तैनात सुरक्षा एजेंसियां में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आवास के आसपास नो-फ्लाइंग जोन में एक ड्रोन उड़ता देखा गया. जिसके बाद एक्शन में आई टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.


नो-फ्लाइंग जोन में दिखा ड्रोन

जानकारी के मुताबिक, एक युवक को इस पूरी मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया है. ये व्यक्ति एक फोटोग्राफर बताया जा रहा है जो शुक्रवार रात मुख्यमंत्री आवास के आसपास नो-फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ा रहा था. गिरफ्तार व्यक्ति उन्नाव का रहने वाला बताया जा रहा है और कसमंडा हाउस में किराए पर रहता है. वहीं पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वो फोटोग्राफर है और फोटोशूट कर रहा था, लेकिन उसे नो-फ्लाइंग जोन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. फिलहाल फोटोग्राफर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है.


बता दें हजरतगंज में विधानसभा, राज्यपाल भवन और मुख्यमंत्री आवास जैसी जगहें नो-फ्लाइंग जोन के अंदर आती हैं. वहीं पुलिस को ड्रोन उड़ाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई और पड़ताल करने के बाद फोटोग्राफर को गिरफ्तार कर दिया. 


संबंधित खबरें