खत्म हुआ इंतजार, यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

By  Shagun Kochhar April 25th 2023 01:39 PM -- Updated: April 25th 2023 03:12 PM

ब्यूरो: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है. 10वीं का पास प्रतिशत 89.78% रहा.


रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक-

http://upresults.nic.in/

https://upmsp.edu.in/


बच्चे परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र upmsp.edu.in और NIC की वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकते हैं. ऑफिसर प्रयागराज बोर्ड कार्यालय पहुंच चुके हैं. 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कुछ ही घंटों बाद यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही परिणाम upmsp.edu.in और NIC की वेबसाइट upresults.nic.in पर भी जारी होगा. परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालना होगा.

इसे भी पढ़ें:- UP BOARD RESULT 2023: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, दसवीं में प्रियांशी सोनी ने किया टॉप, सीएम योग ने दी बधाई

रिजल्ट कहां-कहां देख सकते हैं-

-upmsp.edu.in

-upresults.nic.in

-result.gov.in

-indiaresult.com


अपना रिजल्ट कैसे चेक करें-

10वीं का रिजल्ट

1-  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- upmsp.edu.in और NIC की वेबसाइट .

2- 'Uttar pradesh class 10 result 2023' पर क्लिक करें.

3- पूछी गई जानकारी भरें, जैसे- रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मदिन की तारीख.

4- जानकारी भरने के बाद आपकी मार्कशीट आपके सामने स्क्रिन पर दिखाई देगी. 


अगर आपको नहीं पता अपना रोल नंबर को क्या करें:

1- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- upmsp.edu.in और NIC की वेबसाइट upresults.nic.in

2- 'know your roll number' पर क्लिक करें

3- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करें

4- सर्च रोल नंबर पर क्लिक करें

5- आपका रोल नंबर जनरेट हो जाएगा, डाउनलोड करें


10वीं और 12वीं का रिजल्ट SMS पर चेक कैसे करें-

1- UP10ROLL NUMBER टाइप करें.

2- 56263 पर सेंड कर दें.

3- यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आपके फोन पर मैसेज के जरिए पहुंच जाएगा.


12वीं का रिजल्ट जानने के लिए-

1-UP12ROLL NUMBER टाइप करें.

2- 56263 पर सेंड कर दें.

3- यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आपके फोन पर मैसेज के जरिए पहुंच जाएगा.

संबंधित खबरें