अब्बास अंसारी की बढ़ीं मुश्किलें, 2022 चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट ने तय किए आरोप

By  Dishant Kumar January 21st 2026 06:45 PM

मऊ, उत्तर प्रदेश की मऊ सदर सीट से विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर कानूनी शिकंजा और कस गया है। बुधवार को मऊ की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े एक मामले में अब्बास अंसारी के खिलाफ आरोप (Charges) तय कर दिए हैं।

बता दें कि ये मामला फरवरी 2022 का है, जब चुनाव प्रचार के दौरान अब्बास अंसारी पर बिना अनुमति के बड़ा रोड शो निकालने और तय सीमा से अधिक वाहनों का उपयोग करने का आरोप लगा था। तत्कालीन पुलिस प्रशासन ने इसे चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना मानते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

गौर हो कि बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अब्बास अंसारी को अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 133 के तहत अब्बास अंसारी के खिलाफ आरोप तय किए। हालांकि, इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में राहत देते हुए आईपीसी की धारा 171-H और 188 को निरस्त कर दिया था। अब कोर्ट ने मामले में साक्ष्य और गवाही के लिए अगली तारीख तय कर दी है, जिससे अब इस प्रकरण में नियमित ट्रायल शुरू होगा।

वहीं मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक अब्बास अंसारी फिलहाल कई अन्य आपराधिक मामलों में भी कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। मऊ कोर्ट के इस ताजा फैसले के बाद अब चुनावी गड़बड़ी के इस मामले में गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे, जो विधायक की राजनीतिक और कानूनी राह को और चुनौतीपूर्ण बना सकते हैं। खैर देखना होगा की इस मामले में आगे और क्या कुछ देखने को मिलता है

संबंधित खबरें