बलरामपुर में ट्रक ने अर्टिगा कार को रौंदा, शादी की खुशी में छाया मातम
Balrampur: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने पांच परिवारों को दुख के सागर में डुबो दिया। शादी की खुशियों से लौट रही एक अर्टिगा कार को बहराइच मार्ग पर चकवा गांव के पास एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 13 बरातियों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। शेष घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह दुखद घटना श्रावस्ती जिले के वीरपुर भुलैया गांव से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे बरातियों के साथ हुई। गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के मध्यनगर गांव निवासी राम सेवक के बेटे बब्बीराज की बारात में शामिल होने के बाद ये लोग देर रात अर्टिगा कार से घर की ओर निकले थे। तभी चकवा के पास यह हादसा हो गया।
घायलों का चल रहा है इलाज:
मृतकों की पहचान इलाहाबाद निवासी 26 वर्षीय कार चालक जितेंद्र कुमार, गोंडा के धानेपुर निवासी 30 वर्षीय फूल बाबू, 25 वर्षीय जीवन, आठ वर्षीय आदित्य (दोनों सगे भाई) और इटियाथोक निवासी 45 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है। घायलों में धानेपुर, मध्यनगर और बसंतपुर के आठ लोग शामिल हैं, जिनमें चार वर्षीय बच्ची महक से लेकर 60 वर्षीय सीताराम तक हैं। सभी का इलाज जिला मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है।