UP: उपचुनाव से पहले भाजपा से जुड़े 2 करोड़ नए सदस्य, सीएम योगी ने कहा- 'विकसित प्रदेश-विकसित भारत' के संकल्प में सहयोगी सिद्ध होंगे
ब्यूरो: UP: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले भाजपा के सदस्यता अभियान ने रिकॉर्ड आंकड़ा पार कर लिया है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सदस्यता का आंकड़ा दो करोड़ के पार हो गया है। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। सीएम योगी ने बताया की भाजपा सदस्यता अभियान के तहत 2 करोड़ नए सदस्यों को जोड़ा गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा परिवार में शामिल होने पर नए सदस्यों का स्वागत किया और इस उपलब्धि के लिए कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास की सराहना की।
सीएम योगी ने किया स्वागत
सीएम योगी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि पूर्ण विश्वास है कि Nation First की भावना से ओतप्रोत उत्तर प्रदेश भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य 'विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत' के संकल्प की पूर्णता में पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ सहयोगी सिद्ध होगा।
साल 2014 में बनें थे 1.83 करोड़ सदस्य
आपको जानकारी दे दें कि भाजपा ने साल 2014 में सदस्यता अभियान के तहत 1.83 करोड़ सदस्य जोडे़ थे। उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण ने बताया कि 2014 में छह महीने सदस्यता अभियान चला था, तब यूपी में 1.83 करोड़ सदस्य बने थे।