UP: उपचुनाव से पहले भाजपा से जुड़े 2 करोड़ नए सदस्य, सीएम योगी ने कहा- 'विकसित प्रदेश-विकसित भारत' के संकल्प में सहयोगी सिद्ध होंगे
ब्यूरो: UP: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले भाजपा के सदस्यता अभियान ने रिकॉर्ड आंकड़ा पार कर लिया है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सदस्यता का आंकड़ा दो करोड़ के पार हो गया है। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। सीएम योगी ने बताया की भाजपा सदस्यता अभियान के तहत 2 करोड़ नए सदस्यों को जोड़ा गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा परिवार में शामिल होने पर नए सदस्यों का स्वागत किया और इस उपलब्धि के लिए कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास की सराहना की।
सीएम योगी ने किया स्वागत
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने पोस्ट में लिखा कि यूपी भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य 'विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत' के संकल्प की पूर्णता में पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ सहयोगी सिद्ध होगा। भाजपा का सदस्यता अभियान अब खत्म हो गया है। यूपी में भारतीय जनता पार्टी से दो करोड़ नए सदस्य जुड़ गए हैं। सीएम योगी ने लिखा कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कुशल निर्देशन और देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से भाजपा उत्तर प्रदेश परिवार के सदस्य के रूप में राष्ट्रीय विचारों, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनसेवा के संस्कारों से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले 2 करोड़ नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है!आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के कुशल निर्देशन और देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से @BJP4UP परिवार के सदस्य के रूप में राष्ट्रीय विचारों, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनसेवा के संस्कारों से जुड़ने का…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 15, 2024
सीएम योगी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि पूर्ण विश्वास है कि Nation First की भावना से ओतप्रोत उत्तर प्रदेश भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य 'विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत' के संकल्प की पूर्णता में पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ सहयोगी सिद्ध होगा।
साल 2014 में बनें थे 1.83 करोड़ सदस्य
आपको जानकारी दे दें कि भाजपा ने साल 2014 में सदस्यता अभियान के तहत 1.83 करोड़ सदस्य जोडे़ थे। उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण ने बताया कि 2014 में छह महीने सदस्यता अभियान चला था, तब यूपी में 1.83 करोड़ सदस्य बने थे।