यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल
Md Saif
December 21st 2024 12:29 PM
ब्यूरो: UP Board Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने तारीखों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरणों में आयोजित होंगे।
परिषद की तरफ से जारी प्रैक्टिकल एग्जाम की पहले चरण की परीक्षा 23 से 31 जनवरी 2025 के बीच होंगी। वहीं दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 से 8 फरवरी 2025 के बीच आयोजित होंगी। परिषद ने बताया है कि परीक्षा अलग-अलग जिलों में चरणबद्ध तरीके से होंगी। यह तारीखें उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं छात्रों के लिए लागू हैं।