UP Board Result 2025: टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए CM योगी ने किया बड़ा ऐलान

By  Md Saif April 25th 2025 02:02 PM

ब्यूरो: UP Board Result 2025: आज दोपहर 12:30 बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे सार्वजनिक कर दिए। 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे सार्वजनिक किए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी। 

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं! सरकार द्वारा प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।

सीएम योगी ने एक्स पर एक और पोस्ट कर लिखा कि विद्यार्थियों, विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक मौका देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है।

 

क्यों बोले सीएम योगी?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई! यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है। आप सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!

संबंधित खबरें