पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर CM योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
ब्यूरोः आज यानी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में उनकी जयंती मनाई जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।
सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि भारतीय राजनीति में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के संवाहक, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 'सुशासन दिवस' के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धेय अटल जी की पावन स्मृतियां हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन। वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा।