VIDEO: उत्तर प्रदेश की वो जगह, जहां महिला अपना दूध करती हैं दान

By  Md Saif November 2nd 2024 04:37 PM -- Updated: November 2nd 2024 04:56 PM

ब्यूरो: Lucknow: बैंक का नाम सुनते ही आपके मन में ख्याल आता होगा कि जिनमें आप अपनी जमा-पूंजी जमा करते हैं, जहां से आप लोन लेते हैं। साथ ही इसके अलावा आप सोचते होंगे ब्लड बैंक के बारे में। लेकिन लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल के बाल विभाग द्वारा ह्यूमन मिल्क बैंक चलाया जा रहा है।

   

मन में सवाल उठता है कि आखिर ये ह्यूमन मिल्क बैंक क्या है। इस पर हमारे संवाददाता मंगला तिवारी ने बात की है केजीएमयू की डॉ. माला कुमार से। डॉ. माला कुमार ने ह्यूमन मिल्क बैंक के बारे में बताते हुए कहा कि ये नवजात की मदद करता है। मिल्क बैंक का सबसे पहला मकसद है कि हर नवजात शिशु को अपनी मां का ही दूध मिले।


देखें संवाददाता मंगला तिवारी की डॉ. माला कुमार से बातचीत


संबंधित खबरें