UP Madarsa Board Result 2023: मदरसा शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

By  Shagun Kochhar July 27th 2023 05:21 PM -- Updated: July 27th 2023 05:23 PM

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ ने मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. 


गुरुवार की दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ ने परिणाम जारी किये. अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय इंदिरा भवन के सभाकक्ष संख्या-511 में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह कंप्यूटर का बटन दबाकर परीक्षाफल जारी किए.


इन छात्रों ने हासिल किया स्थान-

2023 परीक्षा परिणामों में मुंशी, मौलवी परीक्षा में भदोही के मदरसे तालीमुल जदीद नूरखानपुर के मोहम्मद नाज़िल ने प्रदेश में टॉप किया है.


वहीं सीतापुर के मदरसे जामिया जिकरा के मोहम्मद मुईन द्वितीय, सीतापुर के ही खैराबाद के मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी के मोहम्मद इरफान ने तीसरा स्थान हासिल किया.


बता दें बोर्ड ने 169796 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी किया है. वहीं इस संख्या में से 109527 बच्चे पास हुए हैं. वहीं कुल पास प्रतिशत 84.48 रही.


यहां देखें परिणाम:

छात्र परिणाम देखने के लिए madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.

संबंधित खबरें