मेरठ में एक दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने पीआरडी जवान को कुचला, मौके पर मौत

By  Deepak Kumar October 6th 2023 03:41 PM

मेरठः शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दर्दनाक हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-119 पर पीआरडी जवान की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में कार सवार 2 युवकों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

ड्यूटी से गांव लौट रहे था पीआरडी जवान

जानकारी के अनुसार मवाना थाना क्षेत्र के भैंसा गांव निवासी पीआरडी जवान अजब सिंह बाइक पर आज सुबह ड्यूटी से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे-119 पर इंचौली थाना क्षेत्र के नंगली इशा गांव में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ने रॉन्ग साइड में आकर जवान की बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें पीआरडी जवान अजब सिंह मेरठ में तेजगड़ी स्थित विजिलेंस दफ्तर में तैनात था।

ग्रामीणों ने हाईवे पर किया हंगामा

वहीं, हादसे की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हाईवे पर घटना को लेकर हंगामा किया। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार सवार 2 युवकों को हिरासत में लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर पीआरडी जवान की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। 

संबंधित खबरें