Chhath Puja 2023: लखनऊ में छठ पूजा की तैयारियां शुरू, कार्यक्रम में सीएम योगी होंगे शामिल
ब्यूरोः 17 नवंबर से 20 नवंबर तक छठ पूजा होगी। इसको लेकर लखनऊ में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस साल छठ पूजा लक्ष्मण मेला मैदान गोमती तट होगी। इस पूजा में लखनऊ में कुल 14 लाख लोग शामिल होंगे।
छठ पूजा को लेकर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने कहा कि पूजा का आयोजन लक्ष्मण मेला मैदान गोमती तट पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को खाय नहाए से शुरू होगा। 18 नवंबर को खरना और 19 नवंबर को मुख्य पूजा के साथ शाम को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं, 20 नवंबर को उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर आयोजन समाप्त होगा।
ये होंगे शामिल
छठ पूजा के कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,संस्कृति और पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह के साथ अन्य नेता शामिल होंगे।