Bareilly Fire Incident: बरेली में हुई अग्नि दुर्घटना पर सीएम योगी ने जताया दुख

By  Deepak Kumar January 28th 2024 06:04 PM

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल दहलाने देने वाली घटना हुई है। दरअसल, फरीदपुर कस्बा में एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है।  

मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद बरेली में अग्नि दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

महाराज जी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों…

— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 28, 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि जनपद बरेली में अग्नि दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम योगी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

ये है मामला

बता दें उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर कस्बा में एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार फरीदपुर कस्बा में रहने वाला अजय गुप्ता उर्फ टिंकल हलवाई का काम करता था। वह अपने परिवार के साथ 3 वर्ष से फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर में रिश्तेदार के मकान में किराये पर रहते थे। शनिवार रात सभी लोग एक ही कमरे में सोए थे। आज सुबह पड़ोसियों ने घर में धुंआ निकलते देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अन्दर देखा तो कमरे में परिवार में 5 लोगों के शव पड़े हुए थे। बताया गया कि कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 
 

Related Post