CM Yogi on Chhath Puja: छठ पूजा को लेकर CM योगी ने दिए निर्देश, कहा- बाजारों में एंटी रोमियो टीम करें तैनात

By  Deepak Kumar November 17th 2023 11:32 AM

ब्यूरोः छठ पूजा का पर्व यूपी समेत पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। बता दें छठ पूजा के महापर्व पर खासतौर से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े उत्साह देखने मिलता है।

छठ पूजा पर सीएम योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से मिले दिशा-निर्देश के बाद डीजीपी और प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्तों को छठ पूजा पर अलर्ट हो गए हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बैठक में सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया है।  

सीएम ने कहा कि छठ पूजा को लेकर जिलों के अधिकारी को यातायात की व्यवस्था को सुनिश्चित करें और यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। साथ में सीएम ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में और घाटों पर जाने वाले इलाकों में आने-जाने के लिए रूट के विशेष प्रबंध करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।

एंटी रोमियो की टीमों को अलर्ट करने के दिए निर्देश

इसके साथ सीएम योगी ने सभी जिलों में एंटी रोमियो की टीमों को हमेशा अलर्ट रखने के डीजीपी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि एंटी रोमियो की टीमों को बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में रखा जाए, जहां महिला और बच्चियां खरीदारी करने के लिए आई हो। साथ में सीएम योगी ने थानों में लंबित मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित खबरें