UP News: सीएम योगी ने विधायकों को अयोध्या चलने का दिया निमंत्रण, अखिलेश यादव ने किया विरोध
ब्यूरोः यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों से 11 फरवरी को अयोध्या चलने का निमंत्रण दिया। इसके बाद एनडीए के विधायकों ने जय श्रीराम के नारे के साथ उनका समर्थन किया। वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत सपा के 14 विधायकों ने विरोध किया।
अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सपा प्रमुख ने कहा कि सपा के विधायक जब भगवान राम बुलाएंगे तब जाएंगे। सरकार या विधानसभा अध्यक्ष के बुलाने पर अयोध्या नहीं जाएंगे।
अयोध्या में नवनिर्मित हवाई अड्डे का नाम का रखा प्रस्ताव
वहीं, विधानसभा में अयोध्या में नवनिर्मित हवाई अड्डे का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की जगह महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रखने का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव को संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने रखा। इस प्रस्ताव पर किसी भी विधायक का विरोध मत नहीं मिला। सपा, रालोद, कांग्रेस और बसपा के विधायकों में से किसी ने भी हाथ खड़ा नहीं किया।