UP News: देवरिया में नारी शक्ति वंदन समारोह में शामिल हुए CM योगी, 673 विकास परियोजनाओं की दी सौगात

By  Deepak Kumar March 10th 2024 05:36 PM

ब्यूरोः देवरिया में 'नारी शक्ति वंदन समारोह' में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। इस समारोह में सीएम योगी ने 679 रुपये करोड़ की 673 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में जहां पर मकान वहां का मालिकाना अधिकार 85 हजार से अधिक घरों में वितरित हुई है। आयुष्मान कार्ड में 6 लाख 71 हजार परिवारों को वितरित हुए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि आज डबल इंजन की भाजपा की सरकार मोदी के नेतृत्व में धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। मैं सोचता था कि यहां मेडिकल कालेज कब स्थापित होगा। देवरहा बाबा के नाम पर उनकी स्मृतियों को प्रणाम करते हुए डबल इंजन की सरकार ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर इसे स्थापित किया है। इसके लिए हृदय से बधाई देता हूं। 

संबंधित खबरें