गाजियाबाद में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आगजनी की घटना सामने आई है। ट्रोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में आज यानी बुधवार को दवा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आगजनी पर काबू पा लिया है।
बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में लगी आग
जानकारी के अनुसार लोनी स्थित टोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में आज यानी बुधवार को अग्रवाल बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बता दें अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।
आग लगने का कारणों का नहीं चला पता
इस घटना को लेकर मुख्य दमकल अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर भेजी और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।