लखनऊः जनेश्वर एन्क्लेव अपार्टमेंट में लिफ्ट में फंसी बच्ची, चीख-चीखकर बचाने की लगाती रही गुहार, VIDEO VIRAL

By  Deepak Kumar October 5th 2023 02:08 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कूल से लौट रही बच्ची लिफ्ट में फंस गई। इस दौरान बच्ची चीख-चीखकर बचाने की गुहार लगा रही थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर अब हर कोई लिफ्ट में जाने से पहले अपनी सुरक्षा के बारे में सोच रहा है। 

 जनेश्वर एन्क्लेव अपार्टमेंट की है ये घटना

जानकारी के अनुसार ये वायरल वीडियो लखनऊ के जनेश्वर एन्क्लेव अपार्टमेंट का है, जहां 11वें फ्लोर पर आशीष अवस्थी का परिवार रहता है। बुधवार की दोपहर उनकी बेटी ध्वनि अवस्थी अपने स्कूल से घर लौट रही थी। जनेश्वर एन्क्लेव अपार्टमेंट पहुंच बच्ची ने लिफ्ट ली। इस दौरान अचानक बिजली चली गई, जिसकी वजह से लिफ्ट रुक गई। इसके बाद बच्ची घबरा गई और बचाने की गुहार लगाने लगी। बता दें इस दौरान बच्ची लिफ्ट में अकेली थी। ये पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही बच्ची

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बच्ची अकेले लिफ्ट में फंसी है। वहीं, वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्ची कभी लिफ्ट के दरवाजे में लात मारती है तो कभी लिफ्ट के दरवाजे को अपने दोनों हाथों से खोलने की कोशिश करती है। इस दौरान बच्ची ने कई बार कैमरे की ओर देखकर खुद को बचाने की गुहार भी लगाई है। लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसी रही बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।  

छोटे बच्चों को लिफ्ट में अकेले सफर न करने देंः एलडीए वीसी

इस घटना को लेकर एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि जनेश्वर एनक्लेव में अचानक बिजली चले जाने के कारण लिफ्ट में बच्ची फंस गई थी, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया। साथ में उन्होंने निवासियों से अनुरोध किया है कि 12 साल से छोटे बच्चों को लिफ्ट में अकेले सफर न करने दें। 

संबंधित खबरें