फिरोजाबाद के काठ बाजार में लगी भीषण आग, 24 दुकानें जली, दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची
ब्यूरोः यूपी के फिरोजाबाद में उस समय अफरा-तफरी मच गई है। जब आज यानी रविवार सुबह रामलीला मैदान में बने काठ बाजार में भीषण आग लग गई। इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। गनीमत है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग में जली 24 दुकानें
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इस आग में 24 दुकानें जल गई हैं। बता दें जिस जगह आग लगी है, उस जगह फर्नीचर का काम होता है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
दुकानदारों ने प्रशासन पर लगाया ये आरोप
इस संबंध दुकानदारों का कहना है कि आग प्रशासन ने लगवाई है। इस समय भीषण आग लगी है। आधा किलोमीटर क्षेत्र में फैले बाजार में हर तरफ आग ही आग दिखाई दे रही है। घटना के तुरंत बाद डीएम एवं एसएसपी भी पहुंचे हैं।
अभी किसी जनहानि की खबर नहींः SP
इस घटना को लेकर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि काठबाजार में आग लगने की सूचना मिली है। इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 5 गाड़ियां जुटी हुई है। अभी किसी जनहानि की खबर नहीं है।